Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में 160 स्कूलों पर लगा ताला, जानें इन विद्यालयों के बंद होने की वजह

राजस्थान में 160 स्कूलों पर लगा ताला, जानें इन विद्यालयों के बंद होने की वजह

जयपुर। राजस्थान में प्राइमरी स्कूलों के बाद अब 160 सेकेंडरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। भजनलाल सरकार ने पिछले 10 दिनों में 190 प्राइमरी स्कूल और 260 सेकेंडरी स्कूल समेत 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेशभर में 260 सरकारी स्कूल […]

Advertisement
schools locked
  • January 18, 2025 9:12 am IST, Updated 1 month ago

जयपुर। राजस्थान में प्राइमरी स्कूलों के बाद अब 160 सेकेंडरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। भजनलाल सरकार ने पिछले 10 दिनों में 190 प्राइमरी स्कूल और 260 सेकेंडरी स्कूल समेत 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेशभर में 260 सरकारी स्कूल बंद होने का आदेश दिया था।

स्थानीय लोगों ने किया विरोध

हालांकि अंग्रेज़ी मीडियम के महात्मा गांधी स्कूल अभी बंद नहीं किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बंद होने वाले सभी स्कूल हिंदी मीडियम के हैं। इन स्कूलों में से बीकानेर में बीजेपी विधायक अंशुमन सिंह भाटी के घर के पास स्थित एक गर्ल्स स्कूल को भी बंद कर दिया है। यह स्कूल एक ही परिसर में दो स्कूलों का संचालन कर रहा था, जिसे बंद करके बॉयज स्कूल के साथ मर्ज कर दिया गया है। इस फैसले का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इस स्कूल में लगभग 300 छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं।

9 स्कूलों को किया मर्ज

बंद किए गए 160 स्कूलों में से 14 स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रेणी में हैं। इन स्कूलों में बच्चों का नामांकन बिल्कुल ना के बराबर था। लिहाज़ा इन स्कूलों को बंद कर पास के दूसरे स्कूल के साथ मर्ज कर दिया गया है। जिनमें अजमेर, जयपुर, पाली, बीकानेर, ब्यावर, उदयपुर, हनुमानगढ़और जोधपुर के स्कूल शामिल हैं। इसी तरह प्राइमरी शिक्षा के 9 स्कूलों को उनके नजदीक के हायर सेकेंडरी स्कूल के साथ जोड़ दिया गया है।


Advertisement