जयपुर। कोटा में इस साल भी स्टूडेंट सुसाइड के मामले सामने आए हैं। 2025 का साल अभी शुरू ही हुआ है और बीते 10 दिन में दो छात्रों की आत्महत्या की खबर सामने आई। इस घटनाओं ने सभी को चिंता में डाल दिया है। यह घटना 8 जनवरी को घटी है। पुलिस को छात्र के […]
जयपुर। कोटा में इस साल भी स्टूडेंट सुसाइड के मामले सामने आए हैं। 2025 का साल अभी शुरू ही हुआ है और बीते 10 दिन में दो छात्रों की आत्महत्या की खबर सामने आई। इस घटनाओं ने सभी को चिंता में डाल दिया है। यह घटना 8 जनवरी को घटी है। पुलिस को छात्र के रूम से एक सुसाइड नोट मिला है। अभिषेक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ” दादा-दादी, पापा मुझे माफ कर देना, मैं पढ़ाई नहीं कर पाया, “
वह कोटा के विज्ञान नगर स्थित एक पीजी में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था। अभिषेक लोधा एपमी गुना की तहसील बमोरी के लालचक गांव का निवासी था। वह कोटा के विज्ञान नगर इलाके के अंबेडकर नगर के पीजी में रहकर जेईई की पढ़ाई कर रहा था। अभिषेक के पिता महेंद्र लोधा पेशे से एक किसान हैं, वह इनका इकलौता बेटा था। पिता ने बताया कि अभिषेक से आखिरी बार 7 जनवरी को बात हुई थी। 8 जनवरी की शाम साढ़े 7 बजे पीजी से फोन आया कि अभिषेक ने आत्महत्या कर ली है।
अभिषेक के भाई ने बताया कि वह अपनी मर्जी से कोटा इंजीनियरिंग की तैयारी करने आया था। उसने खुद ही सुसाइड नोट में लिखा है कि पढ़ाई ना कर पाने के कारण उसने यह कदम उठाया है। प्रशासन ने पीजी पर सख्त एक्शन किया है जिसमें अभिषेक रहता था। रूम में हैंगिंग डिवाइस नहीं होने पर पीजी को सीज कर दिया है। एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल के आदेश पर विज्ञान नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र के अम्बेडकर नगर स्थित मकान नंबर सी 15 को सीज कर दिया।
प्रशासन ने एक दिन पहले हॉस्टल संचालकों और इससे संबंधित अन्य पक्षकारों की बैठक में भी यह बात साफ की थी सभी को गाइडलाइन का पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। एडीएम अनिल कुमार सिंघल ने हॉस्टल और पीजी संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा और अन्य नियमों का पालन किया जाए। 2025 की शुरूआत में ही कोटा में दो स्टूडेंट सुसाइड के मामले सामने आए हैं। 7 जनवरी को जेईई एडवांस्ड की तैयारी करने आए हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज जाट ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी।