Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: जयपुर में योजना भवन अलमारी में मिला एक बैग, मिले 1 किलो सोने के बिस्किट और 2.31 करोड़ रूपए

राजस्थान: जयपुर में योजना भवन अलमारी में मिला एक बैग, मिले 1 किलो सोने के बिस्किट और 2.31 करोड़ रूपए

जयपुर। जयपुर में योजना भवन के IT विभाग बेसमेंट में रखी दो अलमारियों में लैपटॉप बैग और ट्रॉली सूटकेस मिला है. ट्रॉली बैग में 2.31 करोड़ से ज्यादा कैश समेत 1 किलो गोल्ड का बिस्कुट मिला है। अलमारी से मिले कैश और सोना आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के योजना भवन के IT डिपाटमेंट […]

Advertisement
अलमारी से मिले कैश और सोना
  • May 20, 2023 7:35 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। जयपुर में योजना भवन के IT विभाग बेसमेंट में रखी दो अलमारियों में लैपटॉप बैग और ट्रॉली सूटकेस मिला है. ट्रॉली बैग में 2.31 करोड़ से ज्यादा कैश समेत 1 किलो गोल्ड का बिस्कुट मिला है।

अलमारी से मिले कैश और सोना

आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के योजना भवन के IT डिपाटमेंट से एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ है. जिसमें अधिक मात्रा में सोना और धन मिला है. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, एडीजी क्राइम दिनेश, डीजीपी उमेश मिश्रा ने बीती रात को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी ही इस मामले की जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार दो अलमारियों की चाबी कर्मचारियों को साफ करने के लिए काफी समय से नहीं मिल रही थी. जब पुलिस को बुलाकर अलमारियों को खोला गया तो एक आलमारी में फाइलें मिलीं। वहीं दूसरी अलमारी में लैपटॉप बैग और एक ट्रॉली बैग मिला। जब बैग को खोला गया तो बड़ी मात्रा में सोना और पैसा मिला। योजना भवन में कई डिपार्टमेंट संचालित होते हैं लेकिन यह पैसा किस डिपार्टमेंट के अफसर या कार्मिक ने अलमारी में छिपाई है, ये देर रात को नहीं पता चला. और वो इसलिए क्योंकि कोई भी जिमेदारी लेने को राजी नहीं था. इसपर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ समेत नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा।

राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशान

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्ववीट करके अशोक गहलोत पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भ्रस्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच ही गई. राजस्थान सचिवालय जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी बैठकर शासन चलाते हैं वहां करोड़ों की नकदी और सोना बरामद हुआ है. जो इस बात का प्रमाण है कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के संरक्षणदाता की भूमिका में हैं


Advertisement