Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में एक महिला को उसके घर से किया अगवा, शव हुआ बरामद

राजस्थान में एक महिला को उसके घर से किया अगवा, शव हुआ बरामद

जयपुर। राज्य में एक अनुसूचित जाति की महिला के अपहरण होने के बाद उसका शव बरामद होने से राजस्थान के करौली में राजनीतिक तनाव पैदा हो गया है, भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों ने अशोक गहलोत सरकार पर बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाया है। एक महिला की हुई मौत दरअसल जिस […]

Advertisement
Rajasthan Woman Kidnapped From House
  • July 15, 2023 12:27 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राज्य में एक अनुसूचित जाति की महिला के अपहरण होने के बाद उसका शव बरामद होने से राजस्थान के करौली में राजनीतिक तनाव पैदा हो गया है, भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों ने अशोक गहलोत सरकार पर बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाया है।

एक महिला की हुई मौत

दरअसल जिस अस्पताल में शव रखा गया था, उसके बाहर बीजेपी धरना दे रही है. यह मामला शुक्रवार को राजस्थान विधानसभस में भी विपक्षी विधायकों ने उठाया और इस घटना पर सरकार से प्रतिक्रिया की मांग की.

क्या थी घटना ?

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय महिला का 12 जुलाई को उसके घर से चार लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया था। उसका शव कल एक कुएं से बरामद किया गया था।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने अब तक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि हमें मामले में सुराग मिले हैं। हमने पीड़िता की मां से बात की और पूछा कि क्या उन्हें किसी पर शक है। उन्होंने अभी तक कोई नाम नहीं बताया है। पुलिस ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

किरोड़ी लाल मीणा की मांग

बता दें कि धरने का नेतृत्व कर रहे बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कॉलेज जाने वाली दलित लड़की का पानी के घोटाले में तेजाब से जला हुआ शव मिलने का मामला दिल दहला देने वाला है। यह मामला जोखिम भरा है. प्रशासन को हर दिशानिर्देश से मामले की जांच करनी चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

पूर्व डिप्टी सीएम ने जांच की मांग की

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी प्रशासन से मांग की है कि इस बेहद संवेदनशील मामले की गहराई से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाए।


Advertisement