Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Accident: स्लीपर बस में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

Accident: स्लीपर बस में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

जयपुर। पाली जिले के सुमेरपुर में बीते दिन एक सड़क हादसा हो गया। गुजरात से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच एसी बस में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे बस में भीषण आग लग गई। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। सभी यात्रियों को बाहर निकाला सुमेरपुर […]

Advertisement
Accident
  • November 11, 2024 12:16 pm IST, Updated 3 months ago

जयपुर। पाली जिले के सुमेरपुर में बीते दिन एक सड़क हादसा हो गया। गुजरात से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच एसी बस में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे बस में भीषण आग लग गई। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।

सभी यात्रियों को बाहर निकाला

सुमेरपुर थाने के ड्यूटी इंचार्ज जालाराम का कहना है कि देर रात शहर के गांधी सर्किल के पास गुजरात से दिल्ली जा रही निजी ट्रेवल्स की एक स्लीपर कोच एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे इंजन में अचानक से आग लग गई। जहां पर ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया, नहीं तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था। बस में आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

आग को बुझाया

जिससे पुलिस ने सुमेरपुर और शिवगंज की दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग की घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। बस पुरी तरह से जल गई है। घटना की जानकारी मिलने पर सुमेरपुर थाना अधिकारी, नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक यशवंत परिहार समेत नगर पालिका कर्मचारी और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग को बुझाया।


Advertisement