Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: जयपुर भवन में 2.31 करोड़ नकदी मिलने के मामले में पकड़ा गया आरोपी, एसीबी आज कोर्ट में करेगी पेश

राजस्थान: जयपुर भवन में 2.31 करोड़ नकदी मिलने के मामले में पकड़ा गया आरोपी, एसीबी आज कोर्ट में करेगी पेश

जयपुर। जयपुर में सचिवालय स्थित योजना भवन में मिले 2.31 करोड़ रूपए के मामले में एसीबी अब जांच करेगी। योजना भवन मामले में आरोपी को पकड़ा आपको बता दें कि योजना भवन में 2.31 करोड़ नकदी व सोने के बिस्किट मिलने के मामले में एसीबी अब जांच पड़ताल में जुट गई हैं. एसीबी की तरफ […]

Advertisement
Case of getting 2.31 crore cash and gold in Jaipur, ACB will present the accused in the court today
  • May 21, 2023 7:36 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। जयपुर में सचिवालय स्थित योजना भवन में मिले 2.31 करोड़ रूपए के मामले में एसीबी अब जांच करेगी।

योजना भवन मामले में आरोपी को पकड़ा

आपको बता दें कि योजना भवन में 2.31 करोड़ नकदी व सोने के बिस्किट मिलने के मामले में एसीबी अब जांच पड़ताल में जुट गई हैं. एसीबी की तरफ से डीओआईटी का जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को 21 मई यानी आज एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा। पहले आरोपी वेदप्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर शनिवार को एसीबी को सौंप दिया गया था। एसीबी कोर्ट से एसीबी की ओर से आरोपी वेदप्रकाश की रिमांड की मांग की जाएगी। इसके बाद, एसीबी आरोपी से उनके पास करोड़ों की नकदी और सोने का स्रोत पूछेगी। विभाग में और कौन-कौन भ्रष्टाचार कर रहा है और इस सम्बन्ध में आरोपी वेदप्रकाश से पूछताछ की जाएगी।

कई कर्मचारी शक के घेरे में

इस जब्ती के पीछे योजना भवन के विभागों के कई अधिकारी और कर्मचारी शक के घेरे में हैं। सात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। बेसमेंट में जाने-आने वालों लोगों के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए। जिसके आधार पर आरोपी वेदप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी वेदप्रकाश अलमारी में धन रखते हुए और अलमारी बंद करते हुए दिखाई दे रहा है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी विभागों का पैसा ट्रेजरी और बैंकों में जमा होता है. ऐसे में यह विभाग का पैसा तो नहीं है. जिस अलमारी से नकदी और सोना बरामद हुआ, वह कई महीनों से बंद पड़ी थी. हेमंत प्रियदर्शी, एसीबीई एडीजी ने बताया कि एसीबीई मामले की जांच चल रही है। वर्तमान में अनुसंधान कार्रवाई जारी है। जांच के पश्चात् कोर्ट में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Advertisement