जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में जिले के बिपरजॉय तूफान हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में प्रशासन ने डूबने वाले क्षेत्रों और निचले इलाकों के लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का अलर्ट जारी आपको बता दें कि जैसलमेर जिले के डाबला गांव […]
जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में जिले के बिपरजॉय तूफान हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में प्रशासन ने डूबने वाले क्षेत्रों और निचले इलाकों के लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि जैसलमेर जिले के डाबला गांव से करीब पांच सौ लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है, अभी और परिवारों को शिफ्ट करने की कवायद जारी है. भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तूफान को देखते हुए अलर्ट मोड पर हैं. लोगों को चेतावनी देने के साथ अपील की जा रही है कि वह अपने घर में ही रहें। मीडिया का सहारा लेते हुए लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच तूफान ने कोहराम मचा रखा है. गुजरात में तूफान के प्रवेश होने के उपरान्त अब राजस्थान में भी भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.
बता दें कि तूफान का असर बुधवार शाम से ही राजस्थान में देखने को मिल रहा है. वहीं बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर में बुधवार के दिन दोपहर से तेज हवाएं चलने शुरू हो गई और कई जगहों पर बारिश भी दर्ज की गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर, राजधानी जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, टोंक, बीकानेर, जैसलमेर, पाली समेत अन्य जिलों में करीब ढाई करोड़ लोगों को चेतावनी दी है.
तहसीलदार निर्भाराम कोडेचा और जैसलमेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने अपनी टीमों के साथ डाबला गांव के ग्रामीणों को समझकर सुरक्षित स्थानों पर जाने और सरकारी भवनों में जाने की सलाह दी. जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते मनरेगा के श्रमिकों की 2 दिन की छुट्टी कर दी है. जैसलमेर जिला प्रशासन में सभी विभागों के लिए कंट्रोल रूम बनाये और उसके नंबर सार्वजनिक किए ताकि आपदा की स्थित में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.