Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Borewell: 68 घंटे बाद भी बोरवेल में फंसी बच्ची, बाहर निकालने के सभी प्रयास नाकामयाब

Borewell: 68 घंटे बाद भी बोरवेल में फंसी बच्ची, बाहर निकालने के सभी प्रयास नाकामयाब

जयपुर। राजधानी के पास कोटपूतली इलाके में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची को तीन दिन बाद भी बाहर नहीं आ पाई है। 23 दिसंबर की दोपहर लगभग 2 बजे मासूम बच्ची चेतना खेलते खेलते बोरवेल में गिर गई थी। जिसको निकालने के लिए 23 दिसंबर की शाम से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन […]

Advertisement
Borewell
  • December 26, 2024 10:18 am IST, Updated 2 months ago

जयपुर। राजधानी के पास कोटपूतली इलाके में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची को तीन दिन बाद भी बाहर नहीं आ पाई है। 23 दिसंबर की दोपहर लगभग 2 बजे मासूम बच्ची चेतना खेलते खेलते बोरवेल में गिर गई थी। जिसको निकालने के लिए 23 दिसंबर की शाम से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन आज यानी 26 दिसंबर को भी जारी है।

बच्ची को बाहर निकालने प्रयास फेल

बच्ची को बाहर निकाले जाने के अब तक के कोशिशे फेल हो गई है। जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन और अगले दिन तक बच्ची सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रही थी। कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि रो रही है, लेकिन मंगलवार शाम से बच्ची की कोई हरकत दिखाई नहीं दी है। बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची को निकालने के लिए सोमवार शाम को ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था। एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर बच्ची को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई है।

देशी जुगाड़ भी नाकामयाब

देसी जुगाड़ से बच्ची को बाहर निकालने के लिए एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया। बार बार कोशिश करने के बाद भी देसी जुगाड़ से बच्ची पर एक बार पकड़ भी बना ली गई थी, लेकिन कुछ फीट तक ऊपर खींचे जाने के बाद बच्ची अटक गई। इस दौरान कुछ मिट्टी धंसी तो जुगाड़ फेल हो गया। मंगलवार रात से बोरवेल के समानांतर खुदाई की जा रही है ताकि बच्ची तक पहुंचा जा सके। 700 फीट गहरे बोरवेल में बच्ची लगभग 120 फीट की गहराई पर फंसी हुई थी।

भूखी-प्यासी फंसी बच्ची

बोरवेल के जिस हिस्से में मासूम बच्ची फंसी हुई है, वह हिस्सा इतना संकरा है कि खाने पीने का सामान भी नहीं पहुंचाया जा सकता। सोमवार से लेकर मंगलवार बच्ची सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रही थी लेकिन बाद में बच्ची से संपर्क टूट गया। अब 68 घंटे बीत चुके हैं लेकिन बच्ची बाहर नहीं आ पाई है। बच्ची पिछले तीन दिन से भूखी और प्यासी बोरवेल में फंसी हुई है। सब लोग दुआ कर रहे हैं कि बच्ची सही-सलामत बाहर आ जाए।


Advertisement