जयपुर। प्रदेश में गुरूवार को 4-5 जिलों में ही बरसात हुई. बाकी जगह लोग बारिश का इंतज़ार करते रहे. वहीं उमस बरकरार रहा. आज का मौसम मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अभी तीन-चार दिन सक्रिय रहेगा। जिसकी वजह से पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में अच्छी बरसात होने की संभावना है. […]
जयपुर। प्रदेश में गुरूवार को 4-5 जिलों में ही बरसात हुई. बाकी जगह लोग बारिश का इंतज़ार करते रहे. वहीं उमस बरकरार रहा.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अभी तीन-चार दिन सक्रिय रहेगा। जिसकी वजह से पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में अच्छी बरसात होने की संभावना है.
गुरूवार को झालवाड़ के अधिकांश क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। बूंदी जिले के तालेड़ा और खटकड़ कस्बे में दोपहर बाद कुछ डेट के लिए तेज बारिश हुई. बांसवाड़ा के दानपुरा में सबसे अधिक 31 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज कोटा और उदयपुर संभाग में एक दो दिन कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले दो तीन दिन छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना है।
9 सितंबर को अलवर, अजमेर, बांसवाड़, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, दौसा, राजधानी जयपुर, झालवाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ व्रजपात की संभावना है.
10 सितंबर की बात करें तो, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालवाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में मेघगर्जन की संभावना है.