जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएम पद की शपथ लेने के बाद से राजधानी जयपुर के इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन के गेस्ट हाउस में रह रहे थे। लेकिन शनिवार को उनका अस्थाई आवास बदल दिया गया। नवनिर्वाचित सीएम अब ऑफिसर्स ट्रेनिंग कैंपस यानी OTS में रहेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल के काफिले […]
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएम पद की शपथ लेने के बाद से राजधानी जयपुर के इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन के गेस्ट हाउस में रह रहे थे। लेकिन शनिवार को उनका अस्थाई आवास बदल दिया गया। नवनिर्वाचित सीएम अब ऑफिसर्स ट्रेनिंग कैंपस यानी OTS में रहेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल के काफिले की लगातार आवाजाही से स्थानीय लोगों को कई प्रकार की समस्याएं आ रही थी। इसी वजह से उन्होंने शिफ्ट करने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक सीएम शर्मा अस्थायी रूप से कृष्णापुरी भवन ओटीएस परिसर में स्थानांतरित हो गए हैं। उनका आधिकारिक बंगला तैयार हो गया है और वह जल्द ही 8 सिविल लाइन्स स्थित अपने नए आवास में शिफ्ट हो जायेंगे। अभी इसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत रह रहे हैं। गहलोत जल्द ही सिविल लाइंस के बंगला नंबर 49 में चले जायेंगे। यह वसुंधरा राजे के 13 सिविल लाइंस बंगले के ठीक सामने में हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मलमास ख़त्म होने के बाद ही अपने स्थायी आवास में शिफ्ट होंगे तब तक वो ओटीएस में ही रहेंगे।
इधर, भजनलाल शर्मा के सीएम बनने के बाद अब केबिनेट के विस्तार पर मंथन चल रहा है। अगले दो-तीन दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इसमें 17 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है उसमें अनिता भदेल, नौक्षम चौधरी, किरोड़ीलाल मीणा, सुमित गोदारा, दीप्ति माहेश्वरी, विश्वराजसिंह मेवाड़, फूलसिंह मीणा, उदयलाल भड़ाना, महंत प्रतापपुरी, बाबा बालकनाथ जैसे नाम शामिल हैं।