जयपुर। मुख्यमंत्री ने कनिष्ठ अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता स्तर तक अतिरिक्त पद सृजित करने के जलदाय विभाग को मंजूरी दे दी है सीएम गहलोत ने दी सौगात आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने जलदाय विभाग के इंजीनियरों को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री ने कनिष्ठ अभियंता से […]
जयपुर। मुख्यमंत्री ने कनिष्ठ अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता स्तर तक अतिरिक्त पद सृजित करने के जलदाय विभाग को मंजूरी दे दी है
आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने जलदाय विभाग के इंजीनियरों को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री ने कनिष्ठ अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता स्तर तक 76 अतिरिक्त पद सृजित करने के जलदाय विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब विभाग में मुख्य अभियंता के 8 की जगह 7 पद होंगे।
जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रस्ताव के तहत मुख्य अभियंता के 3,अतिरिक्त मुख्य अभियंता के 10,अधीक्षण अभियंता के 45,अधिशासी अभियंता के 18 और कनिष्ठ अभियंता के 57 नए पदों को मंजूरी दी है।
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियंताओं के पद बढ़ने से जयपुर समेत अन्य सभी जिलों में पेयजल व्यवस्था मजबूत होगी। कनिष्ठ अभियंताओं के 57 पद बढ़ने से आमजन की पेयजल समस्याओं का समाधान त्वरित गति से होगा।