Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM गहलोत ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज, कहा- विश्व गुरु बनने से पहले घर संभाल लें

CM गहलोत ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज, कहा- विश्व गुरु बनने से पहले घर संभाल लें

जयपुर। सियासत के जादूगर कहलाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम ने धधकती आग में लगभग 77 दिन से अधिक तक जलने वाले नार्थ ईस्ट इंडिया के मणिपुर पर अपनी बात सेकंड्स में खत्म कर दी. सीएम गहलोत […]

Advertisement
Ashok Gehlot
  • July 22, 2023 8:22 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। सियासत के जादूगर कहलाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम ने धधकती आग में लगभग 77 दिन से अधिक तक जलने वाले नार्थ ईस्ट इंडिया के मणिपुर पर अपनी बात सेकंड्स में खत्म कर दी.

सीएम गहलोत ने PM पर कसा तंज

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पीएम ने धधकती आग में लगभग 77 दिन से अधिक तक जलने वाले नार्थ ईस्ट इंडिया के मणिपुर पर अपनी बात सेकंड्स में खत्म कर दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वहां का एक दौरा कर के इतिश्री कर ली. उन्होंने कहा वे लोग विश्व गुरु बनने की बात करते हैं उन्हें पहले अपने घर को संभल लेना चाहिए।

मणिपुर में हिंसा को लेकर बोले सीएम

उन्होंने कहा कि कई बातें अच्छे-अच्छे लोगों को समझ नहीं आतीं। प्रधानमंत्री को भी नहीं समझ आई. 77 दिन हो गए पर संसद में आपने मणिपुर पर एक शब्द नहीं बोला। जिस राज्य में धधकती हुईआग लग रही है, वहां आपने सुप्रीम कोर्ट के इंडिकेशन मिलने के बाद अपनी बात सेकंड में खत्म कर दी थी. उन्होंने कहा, मुझे अफसोस है कि कहां मणिपुर जल रहा है, कितने मारे गए? यह किसी को नहीं पता

CM एन बीरेन पर कसा तंज

मणिपुर के सीएम कह रहे हैं कि आप एक रेप की घटना की बात कर रहे हैं, ऐसी 100 से अधिक घटनाएं सूबे में हो चुकी हैं. तीन-चार हजार एफआईआर के दाखिल होने की बात सामने आ रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मणिपुर के सीएम अपने सूबों में ध्यान रखें।


Advertisement