जयपुर। एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 सितंबर को कोटा के चंबल रिवरफ्रंट का लोकार्पण करेंगे। वहीं दूसरी तरफ अपनी ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक भरत सिंह रावण के पुतले का दहन और प्रदर्शन करेंगे. कोटा आएंगे सीएम गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार यानी आज कोटा आकर कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं सांगोद […]
जयपुर। एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 सितंबर को कोटा के चंबल रिवरफ्रंट का लोकार्पण करेंगे। वहीं दूसरी तरफ अपनी ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक भरत सिंह रावण के पुतले का दहन और प्रदर्शन करेंगे.
प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार यानी आज कोटा आकर कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं सांगोद विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने आमजन के नाम एक पत्र लिखा साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को भी आगाह किया कि वह सीएम अशोक गहलोत के चंबल रिवर फ्रंट के दौरान कोटा आगमन पर वे अपने घर के सामने यानी गुमानपुरा मुख्य बाजार में रावण के पुतले का दहन करेंगे और गृह मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाएंगे.
भरत सिंह ने अपने पत्र में लिखकर कहा कि वह समय आ गया है जिसका हमें इंतजार था. मुख्यमंत्री का कोटा आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है. मुख्यमंत्री 12 सितंबर 2023 को 4 बजे रिवरफ्रंट का उद्घाटन करेंगे. 12 सितंबर 2023 को ही हम शाम 3 से 5 बजे तक प्रदर्शन करेंगे. कोटा में मेरे निवास के सामने गुमानपुरा मुख्य बाजार में 4 बजे रावण के पुतले का दहन करेंगे. गृहमंत्री खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया को भ्रष्टाचार व आपराधिक प्रकरण में संरक्षण प्रदान करने पर गृह मंत्री का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में भीड़ लाने की आवश्यकता नहीं है. यह कार्यक्रम मुख्य बाजार गुमानपुरा, कोटा में समय शाम 3 से 5 बजे तक चलेगा. इस प्रदर्शन कार्यक्रम में वही कार्यकर्ता भाग लेवें जो सच्चाई के लिए दबंगता के साथ गृह मंत्री मुर्दाबाद का नारा लगा सकें.