Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Collision: दीवाली पर पसरा मातम, दो बाइकों में टक्कर, 3 की मौत

Collision: दीवाली पर पसरा मातम, दो बाइकों में टक्कर, 3 की मौत

जयपुर। राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 2 बाइकों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर लिफ्ट लेकर आ रहा एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। दोनों कारों […]

Advertisement
Collision
  • November 1, 2024 11:57 am IST, Updated 4 months ago

जयपुर। राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 2 बाइकों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर लिफ्ट लेकर आ रहा एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है।

दोनों कारों के बीच टक्कर

कोटकासिम थाना प्रभारी नंद लाल जांगिड़ का कहना है कि बीबीरानी के फतियांबाद गांव के स्थानीय निवासी नितेश मेघवाल अपने दोस्त योगेश मेघवाल के साथ दीपावली की खरीदारी करके वापिस घर लौट रहा था। तभी बीबारानी और फतियाबाद के बीच तेज गति से आ रही कार ने ओवरटेक किया । जिसकी वजह से नजदीक से गुजर रही 2 बाइकों का बैलेंस बिगड़ा और वे आपस में टकरा गए। इससे नितेश और योगेश और दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

3 की मौत

तीनों की हाल गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बाइक सवार 2 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। नितेश और योगेश दोनों प्रतिस्पर्धा की तैयारी कर रहे हैं। नितेश के पिता विशंभर दयाल सरकारी टीचर है। घटना के बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई।


Advertisement