Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स की हुई हार, राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा दिखा भारी

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स की हुई हार, राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा दिखा भारी

जयपुर। 27 अप्रैल के दिन राजधानी जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्रिकेट मैच का मुकाबला हुआ था, क्रिकेट मैच का मुकाबला हुआ था, दोनों के बीच काटे की टक्कर हुई, लेकिन अंत में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स की हुई जीत […]

Advertisement
Rajasthan Win Against Chennai Super Kings
  • April 28, 2023 4:43 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। 27 अप्रैल के दिन राजधानी जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्रिकेट मैच का मुकाबला हुआ था, क्रिकेट मैच का मुकाबला हुआ था, दोनों के बीच काटे की टक्कर हुई, लेकिन अंत में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया।

राजस्थान रॉयल्स की हुई जीत

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीत लिया. राजस्थान रॉयल्स ने 32 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। रॉयल्स द्वारा जुटाए गए 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने छह विकेट खो दिए. चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो चेन्नई के टॉप स्कोरर शिवम दुबे रहे, जिन्होंने 33 गेंदों पर 52 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो एडम जांपा ने शानदार गेंदबाजी की और तीन ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। आर अश्विन ने दो विकेट लिए।

इस मैच के पहले सीएसके का पलड़ा था भारी

आपको बता दें कि कल शाम 7:30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ था. पहले हॉफ में दोने टीमों द्वारा 7-7 मैच खेला जा चुका था. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर थी. बात करें अगर पिछले मुकाबले की तो वह चेपक में खेला गया था. जहां राजस्थान ने तीन रन से जीत दर्ज की थी. ऐसे में कल मुकाबला टक्कर का रहा. इस मैच के पहले तक दोनों टीम आईपीएल के मैच में 27 बार भीड़ चुके हैं. इस मैचों के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भरी रहा।


Advertisement