जयपुर। राजस्थान के एक व्यक्ति ने कुवैत से अपनी पत्नी को फोन किया और फोन पर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। उसके बाद उसने एक पाकिस्तानी महिला से सऊदी अरब में शादी कर ली। पीड़ित पत्नी की शिकायत के बाद आरोपी को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी दूसरी पत्नी […]
जयपुर। राजस्थान के एक व्यक्ति ने कुवैत से अपनी पत्नी को फोन किया और फोन पर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। उसके बाद उसने एक पाकिस्तानी महिला से सऊदी अरब में शादी कर ली। पीड़ित पत्नी की शिकायत के बाद आरोपी को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी दूसरी पत्नी टूरिस्ट वीजा पर चूरू आई थी तब इस बात का खुलासा हुआ।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि राजस्थान के 35 साल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फोन पर तलाक देने के आरोप में जयपुर के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। उसने पाकिस्तानी महिला जिसका नाम मेहविश है से दूसरी शादी की। आरोपी रहमान की मुलाकात दूसरी पत्नी मेहविश से सोशल मीडिया के जरिए मिला था। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने सऊदी अरब में शादी कर ली। अधिकारियों ने कहा कि वह पिछले महीने टूरिस्ट वीजा पर चूरू आई थी। फिलहाल वह अपने पति और सास-ससुर के साथ रह रही है।
हनुमानगढ़ के डिप्टी सीएम एसपी रणवीर सिंह का कहना है कि हनुमानगढ़ के भादरा की स्थानीय निवासी फरीदा बानो ने पिछले महीने अपने पति रहमान के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तलाक देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रहमान सोमवार को कुवैत से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा ही था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।