Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पास्किस्तान की तरफ से आया ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा

पास्किस्तान की तरफ से आया ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा

जयपुर। भारत- पकिस्तान बॉडर पर जीरो लाइन क्रॉस कर एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय बॉर्डर के हवाई क्षेत्र में घुस गया जिसे बॉडर सिक्योरिटी फाॅर्स ने फायरिंग कर खदेड़ दिया। भारत में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन आपको बता दें कि श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा के कैलाश पोस्ट के पास पाकिस्तान द्वारा बीती रात एक बार फिर मादक […]

Advertisement
Pakistan drone entered Indian border, BSF shot it down
  • June 15, 2023 12:32 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर। भारत- पकिस्तान बॉडर पर जीरो लाइन क्रॉस कर एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय बॉर्डर के हवाई क्षेत्र में घुस गया जिसे बॉडर सिक्योरिटी फाॅर्स ने फायरिंग कर खदेड़ दिया।

भारत में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन

आपको बता दें कि श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा के कैलाश पोस्ट के पास पाकिस्तान द्वारा बीती रात एक बार फिर मादक पदार्थों की तस्करी की गई। अलर्ट मोड में चल रही BSF ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन उड़कर पाकिस्तान में घुस गया जो देखा गया। गुजरी हुई रात को श्रीगंगानगर जिले में हेरोइन तस्करों ने पाकिस्तान से एक बार फिर ड्रोन का इस्तेमाल करके अपनी कोशिश की। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर हवाई फायरिंग की बौछार की जिससे ड्रोन अटैक होने से बच गया और वह पाक सीमा के दायरे में उड़ कर चला गया।

क्या है पूरी घटना ?

दरअसल बीएसफ से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना करीब 11:30 बजे की है. तब बीएसएफ के सैनिक मुस्तैदी से सीमा पर घूम रहे थे। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के कैलाश पोस्ट के पास बॉर्डर सुरक्षा बल के सैनिकों को पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आने की आवाज सुनाई दी। आसमान में नाइट विजन से देखा तो ड्रोन जीरो लाइन क्रॉस कर भारतीय सीमा के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। इस पर बीएसएफ के सैनिकों ने ड्रोन पर तीव्र फायरिंग की। लगभग 25 गोलियों के बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया।

11 जून को भी मार गिरया था पाकिस्तानी ड्रोन

पहले भी रविवार 11 जून की रात को बीएसएफ ने श्रीगंगानगर में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसते ही उसे मार गिराया था। राजस्थान पुलिस के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है। यह घटना श्री गंगानगर के करणपुर के पास में हुई थी। मई महीने में भी करणपुर में एक ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी। उस समय एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था और खेत में गिरे हुए दो हीरोइन के पैकेट भी बरामद किए गए थे।


Advertisement