Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान के 30 जिलों में आज भी बादलों का डेरा, 12 मई को बारिश के आसार, 13 मई से बदलेगा मौसम और बढ़ेगी गर्मी

राजस्थान के 30 जिलों में आज भी बादलों का डेरा, 12 मई को बारिश के आसार, 13 मई से बदलेगा मौसम और बढ़ेगी गर्मी

राजस्थान में शनिवार दोपहर के बाद से ही मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। कोटा और भरतपुर में बादल छाने के साथ -साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 11 मई को 30 जिलों और 12 मई को 27 जिलों में […]

Advertisement
rajasthan
  • May 11, 2025 3:52 am IST, Updated 1 day ago

राजस्थान में शनिवार दोपहर के बाद से ही मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। कोटा और भरतपुर में बादल छाने के साथ -साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार 11 मई को 30 जिलों और 12 मई को 27 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है। हालांकि 13 मई से यह सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा और गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ने लगेगा।जयपुर समेत कई शहरों में सुबह से आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर 11-12 बजे के बाद मौसम में बदलाव आया। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, झालावाड़ और भरतपुर में बादल छाए रहे। राजधानी में शुक्रवार रात का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के अन्य शहरों में भी रात का तापमान सामान्य रहा था । बाड़मेर में 26.6, जैसलमेर में 26.2, करौली में 26.4, फलोदी में 28.2, बीकानेर में 27.3, चूरू में 25.1, गंगानगर में 24.8, उदयपुर में 24.9, कोटा में 25.6 और अजमेर में 23.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इन सभी शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में सर्वाधिक 43 एमएम वर्षा

  • पिछले 24 घंटे (9 मई से 10 मई सुबह 8 बजे तक) में राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, पाली, झालावाड़, डूंगरपुर, जयपुर, अजमेर और बारां समेत अन्य जिलों में वर्षा हुई। सर्वाधिक बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 43 एमएम दर्ज की गई।
  • प्रदेश के पाली के जैतारण में 37, हनुमानगढ़ के टिब्बी में 30, बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 30, अजमेर के जवाजा में 25 एमएम बारिश हुई। उदयपुर के कोटड़ा और कोटा के कानावास में 24-24 एमएम, बारां के किशनगंज में 21 और गंगानगर के विजयनगर में 20 एमएम वर्षा दर्ज की गई।
  • इसके अलावा फलासिया में 17, प्रतापगढ़ के दलोत में 15, बांसवाड़ा शहर और कोटा के सांगोद में 11-11, गोगुंदा, पुष्कर और रामगंजमंडी में 10-10, झालावाड़ शहर और ब्यावर में 9-9, डूंगरपुर और मेड़ता में 7, माउंट आबू में 7.4, अरनोद में 5 तथा बूंदी के नैनवां में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Advertisement