जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात 12 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं . 12 RAS अधिकारियों के हुए तबादले जानकारी के अनुसार इस तबादला सूची में RAS विष्णु कुमार गोयल प्रथम को APO किया गया है वहीं बीनू देवल, अंजना सहरावत का […]
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात 12 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं .
जानकारी के अनुसार इस तबादला सूची में RAS विष्णु कुमार गोयल प्रथम को APO किया गया है वहीं बीनू देवल, अंजना सहरावत का पूर्व में किया तबादला निरस्त किया गया है वहीं सभी तबादले वाले अफसरों को तुरंत जॉइनिंग के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें, तबादला सूची में कुल मिलाकर 6 एसडीओ का तबादला हुआ है. इसमें रामलाल और गुरुप्रसाद तेवर को RTS से RAS में प्रमोशन के बाद पोस्टिंग मिली है. दूदू और झालवाड़ के ADM बदले गए हैं. तबादला सूचि में जनप्रतिनिधियों की राय को ध्यान में रखा गया है. प्रगति आसोपा को भंवरलाल मेहरड़ा के स्थान पर लगाया गया है तो वहीं स्वास्थ्य विज्ञान में रवि विजय को रजिस्ट्रार के रिक्त पद पर लगाया गया है.
भंवरलाल मेहरड़ा- प्रबंध निदेशक, राज. राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर
धीरेन्द्र सिंह- SDM, मालाखेड़ा (अलवर)
नरेश कुमार मावल- ADM झालावाड़
आकाश रंजन- सहायक आयुक्त, देवस्थान जयपुर
रवि विजय- रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि, जयपुर
रतनलाल योगी- ADM, दूदू
पर्वत सिंह चूंडावत- उपखंड अधिकारी, भींडर (उदयपुर)
मनोज कुमार वर्मा- SDM, मालपुरा (टोंक)
प्रगति आसोपा- रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर
गुरू प्रसाद तंवर- SDM, सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा)
गोपालराम बंजारा- SDM, बांसवाड़ा
रामलाल- उपखंड अधिकारी, कुशलगढ़ (बांसवाड़ा)