जयपुर। राजस्थान में भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने बाड़मेर समेत प्रदेश के 5 जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाढ़ से ग्रसित जिलों के 2 दिवसीय दौरे पर है. मंगलवार को सीएम बाड़मेर के चौहटन पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर आसपास के इलाकों से […]
जयपुर। राजस्थान में भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने बाड़मेर समेत प्रदेश के 5 जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाढ़ से ग्रसित जिलों के 2 दिवसीय दौरे पर है. मंगलवार को सीएम बाड़मेर के चौहटन पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर आसपास के इलाकों से आए लोगों के हालात जाने.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने नियमों में परिवर्तन कर दिया है. इसलिए अब आपातकालीन स्थितियों में लोगों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमों में बदलाव के चलते प्रभावित किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.
बाड़मेर के चौहटन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्षा से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी तकलीफ समझी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। सीएमओ को रिपोर्ट मिलते ही नियमों के अनुसार प्रभावित लोगों को सरकार द्वारा मदद की जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर के बालोतरा, समदड़ी, सिवाना, धनाऊ जैसे कई तूफान प्रभावित गांवों का हेलीकॉप्टर से दौरा किया। इसके बाद वे बाड़मेर के चौहटन पहुंचे, जहां से मुख्यमंत्री जालौर के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि तूफान ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाया है। लगभग 8700 स्थायी घर और 35000 अस्थायी घर को नुकसान हुआ हैं रात को सांचौर में 82 लोगों को बचाया गया था। स्थिति सुधारने के लिए एसडीआरएफ की 17 टीमें और एनडीआरएफ की 8 टीमें लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं और सरकार द्वारा राहत कार्य जारी है।