Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्कर गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाए धातु

जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्कर गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाए धातु

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का एक नया मामला सामने आया है। डीआरआई की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद किया है। डीआरआई टीम ने एयरपोर्ट से 772 ग्राम […]

Advertisement
Gold smuggler
  • March 28, 2025 7:43 am IST, Updated 6 days ago

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का एक नया मामला सामने आया है। डीआरआई की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद किया है। डीआरआई टीम ने एयरपोर्ट से 772 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है।

गुप्त सूचना के आधार पर की चेकिंग

सोना तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तस्करी का सोना रेक्टम में छुपाकर ला रहे थे। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीआरआई टीम ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोना बरामद किया है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यात्रियों को चेक किया। उनके सामान की तलाशी ली गई। संदिग्ध यात्रियों की जांच करवाने पर तस्करी का सोना पकड़ा गया। यात्रियों के पास लगभग 772 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया।

काफी समय से तस्करी का काम

यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट से रियाद फिर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। डीआरआई की जांच में यात्री के प्राइवेट पार्ट में छुपा हुआ सोना बरामद किया है। सोना तस्करी में शामिल यात्री समेत दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीआरआई की जांच में सामने आया है कि सोना तस्करी के मामले में पकड़ा गया मुख्य आरोपी अजय काफी समय से सोना तस्करी का काम कर रहा था। वह खुफिया एजेंसियों के निशाने पर था।

मजदूरों को लालच देकर करवाई तस्करी

पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ करके सोना तस्करी के नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ के बाद सोना तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि सोना तस्कर गरीब मजदूरों को लालच देकर तस्करी का काम करवाते थे। उनके प्राइवेट पार्ट में पेस्ट बनाकर या बैग में छुपाकर सोना तस्करी करवाई जाती है। इस तरह से सोना तस्करी करके विदेश से भारत में लाया जाता है।


Advertisement