Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान मे अच्छी पहल, पर्यावरण को बचाने के लिए इस गांव ने किया अनूठा प्रयास

राजस्थान मे अच्छी पहल, पर्यावरण को बचाने के लिए इस गांव ने किया अनूठा प्रयास

जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ में पर्यावरण को बचाने के लिए सास- बहू ने खाली जगह पर सवा सौ पौधे लगा दिए. पर्यावरण को बचाने की पहल आपको बता दें कि अगर मन में पौधे लगाने की चाहत हो तो निश्चित रूप से सफलता मिल सकती है और इसके लिए आपको बड़े खेत की जरूरत नहीं […]

Advertisement
Mother-in-law and daughter-in-law planted 125 plants in the empty space
  • August 19, 2023 8:58 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ में पर्यावरण को बचाने के लिए सास- बहू ने खाली जगह पर सवा सौ पौधे लगा दिए.

पर्यावरण को बचाने की पहल

आपको बता दें कि अगर मन में पौधे लगाने की चाहत हो तो निश्चित रूप से सफलता मिल सकती है और इसके लिए आपको बड़े खेत की जरूरत नहीं है. बल्कि आप अपने घर पर ही पौधे लगाकर छाया के साथ -साथ पर्यावरण सरंक्षण में भी भागीदार बन सकते हैं. ऐसा ही उदाहरण हनुमानगढ़ के गांव जांखड़ावाली में रामकुमार के घर देखने को मिला है. रामकुमार के घर के चोरों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है.

इस परिवार के सभी सदस्यों को पौधे लगाने का शौक

रामकुमार की पत्नी सुशीला देवी और उनके पुत्र कुसुम को पेड़-पौधे लगाने व उनके सरंक्षण का शौक है। साल 2015 से सास-बहू घर में ही फलदार केला, अमरूद, अंगूर, बेलपत्र व चंपा, मोगरेग, चमेली, गुडेल, शम्मी, चाईना पांम, लैला-मजनू, गुलाब जैसे मनमोहक पौधे लगाकर उनका विशेष ध्यान रखते हैं।

घर में ऐसे बनाए गमले

सास और बहू ने अनावश्यक वस्तु जैसे- टूटे मिट्टी के बर्तन, चीनी टाइल्स के टुकड़े, प्लास्टिक की बोतलों के टुकड़ो को जोड़कर गमले बनाए हैं. उन गमलों पर बेहतरीन चित्रकारी का रूप दिया गया है.

कुसुम ने दी जानकारी

कुसुम ने बताया कि पेड़ छाया के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाता है. कुसुम ने कहा कि इस कार्य में ससुर राजकुमार शर्मा और पति रजत शर्मा भी समय मिलने पर हाथ बंटाते हैं.


Advertisement