जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। जिसके बाद सड़को पर जलभराव हो गया। शुक्रवार सुबह से तेज धूप निकली थी मगर अचानक से तेज हवाएं चलना शुरू हुई। शाम होते-होते बादल छा गए और वर्षा का दौर शुरू हो गया। दौसा में हुई भारी बारिश बता दें […]
जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। जिसके बाद सड़को पर जलभराव हो गया। शुक्रवार सुबह से तेज धूप निकली थी मगर अचानक से तेज हवाएं चलना शुरू हुई। शाम होते-होते बादल छा गए और वर्षा का दौर शुरू हो गया।
बता दें कि शुक्रवार को दौसा के मानपुर गीजगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश से सड़कों व खेतों में पानी भर गया। इससे किसानों की कटी पड़ी फसलों को नुकसान हुआ। बीते दिन शुक्रवार को हुई बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में बाजरे की कटी बालियां बारिश के पानी में तैरती नजर आई। जिसे देखने के बाद किसानों को बेहद दुख हुआ।
बेमौसम बरसात ने जिले में किसानों की चिंता बढ़ाई. वहीं किसानों ने बताया कि इस समय बाजरे की तैयार फसल की कटाई चल रही है। बारिश से बाजरे की तैयार कटी हुई फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश से बाजरे की फसल भीग जाने से किसानों पर संकट का पहाड टूट पड़ा।
9 सितंबर को अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, दौसा, राजधानी जयपुर, झालवाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ व्रजपात की संभावना है.
10 सितंबर की बात करें तो, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालवाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में मेघगर्जन की संभावना है.