Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Heavy Rain Alert: IMD ने दी बड़ी चेतावनी, आज थोड़ी ही देर में होगी बारिश

Heavy Rain Alert: IMD ने दी बड़ी चेतावनी, आज थोड़ी ही देर में होगी बारिश

जयपुर। राजस्थान में 26 जून के बाद मॉनसून की एंट्री हो सकतीहै। मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 जून के बीच मॉनसून प्रदेश में एंट्री कर सकता है। इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक आज जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में दोपहर को बादलों की गर्जना के साथ ही बरसात […]

Advertisement
Heavy Rain Alert: IMD has given a big warning, it will rain in a short while today
  • June 24, 2024 10:00 am IST, Updated 8 months ago

जयपुर। राजस्थान में 26 जून के बाद मॉनसून की एंट्री हो सकतीहै। मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 जून के बीच मॉनसून प्रदेश में एंट्री कर सकता है। इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक आज जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में दोपहर को बादलों की गर्जना के साथ ही बरसात होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक ने आज उदयपुर और कोटा के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मध्यम स्तर की बारिश की जताई संभावना

दक्षिणी और दक्षिणी पूर्व राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर के कुछ भागों में प्री मॉनसून की गतिविधियां आने वाले दिनों में जारी रहने की संभावना जताई गई है। पू्र्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से बादलों की गर्जना के साथ-साथ बारिश की आशंका जताई है। वहीं 27 और 28 जून को कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर के कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है।

नागौर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की

पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश नागौर के नावां में 68 एमएम और पूर्वी राजस्थान के टोंक के मालपुरा में 30 एमएम दर्ज की गई। जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी के क्षेत्रों के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में आगामी 72 घंटे के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं जगहों पर अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।


Advertisement