Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज स्पीड ट्रेलर ने 5 लोगों को कुचला, गई जान

उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज स्पीड ट्रेलर ने 5 लोगों को कुचला, गई जान

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। उदयपुर में आज सोमवार को तेज स्पीड ट्रेलर ने राह चलते पांच लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस भीषण हादसे में ट्रेलर ड्राइवर, परिचालक समेत 5 लोगों की जान चली गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उदयपुर […]

Advertisement
Horrific road accident in Udaipur
  • June 17, 2024 10:15 am IST, Updated 8 months ago

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। उदयपुर में आज सोमवार को तेज स्पीड ट्रेलर ने राह चलते पांच लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस भीषण हादसे में ट्रेलर ड्राइवर, परिचालक समेत 5 लोगों की जान चली गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उदयपुर रेफर किया गया है। गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे पर यह हादसा हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।

हादसे में तीन युवक की जान गई

हादसे को लेकर पुलिस के कहा कि आज सुबह गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे के मलवा चौराहे पर हुआ। जहां तेज स्पीड ट्रेलर अनियंत्रित हो कर राहगीरों को कुचलता चला गया। इस हादसे में तीन युवक की जान गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर गहरी खाई में गिर गई। जिसके बाद चालक व परिचालक दोनों की जान मौके पर ही चली गई। हादसे के बाद पुलिस की इसकी सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।

हादसे के कारण पता करने में जुटी पुलिस

इस हादसे में जान गंवाने वालों में तीन राहगीर है, जो आसपास के क्षेत्र के रहते है। वहीं, चालक और परिचालक की पहचान के में पुलिस की टीम जुटी हुई हैं। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शवों को सुपुर्द किया जाएगा। हादसे की सूचना मिलते ही हॉस्पिटल के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई ई। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।


Advertisement