Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Insurance: पशुओं की मौत का किसानों को फायदा, बीमा कराने पर मिलेंगे इतने हजार रुपए

Insurance: पशुओं की मौत का किसानों को फायदा, बीमा कराने पर मिलेंगे इतने हजार रुपए

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार गाय-भैंस के साथ अब ऊंटनी और भेड़ बकरी का भी बीमा कराएगी। इसके लिए पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। राजस्थान में लगभग 21 लाख पशुओं का मुफ्त में बीमा किया जाएगा। एक साल के लिए होगा बीमा बीमा करवाने के बाद किसी भी परिस्थति में पशु की […]

Advertisement
Insurance
  • November 4, 2024 11:04 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार गाय-भैंस के साथ अब ऊंटनी और भेड़ बकरी का भी बीमा कराएगी। इसके लिए पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। राजस्थान में लगभग 21 लाख पशुओं का मुफ्त में बीमा किया जाएगा।

एक साल के लिए होगा बीमा

बीमा करवाने के बाद किसी भी परिस्थति में पशु की मौत होने पर पशुपालक को बड़े पशु के मरने पर 40 हजार रुपए मिलेंगे। पशुओं का बीमा एक साल के लिए किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत विभाग ने बड़े और छोटे पशुओं में ऊंट के साथ-साथ गाय भैंस को भी शामिल किया है। वहीं छोटे पशुओं की श्रेणी में भेड़ और बकरी शामिल है। बड़े पशुओं के मरने पर पशुपालकों को 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं छोटें पशुओं की श्रेणी में एक-एक पशु के मरने पर 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

12 लाख पशुपालकों को मुनाफा

योजना का संचालन राज्य बीमा और प्रावधायी निधि विभाग की तरफ से ट्रस्ट मोड पर एक साल के लिए किया जाएगा। इस योजना से राजस्थान के करीब 12 लाख पशुपालकों को मुनाफा होगा। पशुपालन, गोपालन और डेयरी विभाग के सचिव समित शर्मा ने बताया कि सीएम मंगला पशु बीमा योजना को जल्द से जल्द लागू करेंगे। इससे पशुपालकों को सहारा मिलेगा। पशुओं का बीमा करवाने के लिए पशुपालकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए विभाग अलग से सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है। पशु का बीमा करवाने के लिए पशुपालक का जन आधार होना जरुरी है।


Advertisement