Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में बूथ आवंटन के लिए इंटरव्यू शुरू

राजस्थान: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में बूथ आवंटन के लिए इंटरव्यू शुरू

जयपुर। राजस्थान में जयपुर नगर निगम में डेयरी बूथ आवंटन के लिए इंटरव्यू जारी है. 18 मई से डेयरी बूथ आवंटन के लिए इंटरविएव शुरू हो गए हैं. आज से इंटरव्यू शुरू आपको बता दें कि जयपुर नगर निगम में डेयरी बूथ आवंटन के लिए गुरूवार से इंटरव्यू शुरू हो गए हैं जो 13 दिन […]

Advertisement
Interview Has Started From Today For Dairy Booth
  • May 18, 2023 11:53 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में जयपुर नगर निगम में डेयरी बूथ आवंटन के लिए इंटरव्यू जारी है. 18 मई से डेयरी बूथ आवंटन के लिए इंटरविएव शुरू हो गए हैं.

आज से इंटरव्यू शुरू

आपको बता दें कि जयपुर नगर निगम में डेयरी बूथ आवंटन के लिए गुरूवार से इंटरव्यू शुरू हो गए हैं जो 13 दिन तक चलेगा। इसमें कुल 1835 आवेदकों का साक्षात्कार होगा। जानकारी के मुताबिक साक्षात्कार के लिए 2 पैनल बनाए गए हैं जिसमें 563 डेयरी बूथ आवंटन के लिए 2 पारियों में साक्षात्कार किया जाएगा।

आज कितने लोगों का हुआ इंटरव्यू

बता दें कि राजस्थान में 5000 डेयरी बूथ के आवंटन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया था. उसके काफी समय बाद नगर निगम ग्रेटर में 563 डेयरी बूथ के लिए 13 दिन तक इंटरव्यू चलेगा। वहीं 18 मई यानी आज से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार पहली पारी के अंदर 70 लोगों के इंटरव्यू दे दिए हैं. और दूसरे पारी की शुरुआत हो चुकी है.

19000 आए थे आवेदन

डेयरी बूथ लेने के लिए भी बेरोजगारों को इंटरव्यू देना पड़ रहा है. इसका मुख्य कारण भारी संख्या में आवेदन करना जबकि केवल 563 बूथ स्लॉट है. जब भी कार्यालय में स्लॉट कम हो और आवेदन ज्यादा हो तो बेस्ट कैंडिडेट का चयन करने के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया अपनाई जाती है. इंटरव्यू की प्रक्रिया लगभग हर क्षेत्र में की जाती है क्योंकि कार्यालय में आवश्यकता कम होती है और आवेदन करने वाले लोग अधिक होते हैं.


Advertisement