Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • IPL 2023 RR vs PBKS : धर्मशाला में कौन बनेगा बाजीगर, क्या कहता है पिच ?

IPL 2023 RR vs PBKS : धर्मशाला में कौन बनेगा बाजीगर, क्या कहता है पिच ?

RR vs PBKS: टाटा आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है और आईपीएल का 66वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। अभी तक के अपने उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के कारण अगर-मगर की कठिन डगर में फंसी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम शुक्रवार को आईपीएल […]

Advertisement
  • May 19, 2023 1:40 pm IST, Updated 2 years ago

RR vs PBKS: टाटा आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है और आईपीएल का 66वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। अभी तक के अपने उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के कारण अगर-मगर की कठिन डगर में फंसी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम शुक्रवार को आईपीएल 2023 में अपने-अपने आखिरी लीग मैच में खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमें खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखने की कोशिश करेंगी। इन दोनों टीम के 13 मैचों में समान 12 अंक हैं। लेकिन राजस्थान की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर पंजाब से आगे है। अंक तालिका की बात करें तो RR 6वें स्थान पर जबकि PBKS 8वें स्थान पर काबिज है। इन दोनों टीम को हालांकि इस मैच में जीत दर्ज करने के अलावा बाकी टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम के लिए प्रार्थना करनी होगी।

क्या है मौसम का मिजाज

पहाड़ों के बिचों बिच स्थित धर्मशाला स्टेडियम में मौसम अभी पूरी तरह साफ है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। हालांकि मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा और उस समय तक तापमान 20 से 22 डिग्री के आसपास ही होगा। बारिश नहीं होने की वजह से धर्मशाला को फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।

संभावित टीमें

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ और अब्दुल पीए।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।


Advertisement