Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Jaipur-Kota Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दो की गई जान, तीन की हालत नाजुक

Jaipur-Kota Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दो की गई जान, तीन की हालत नाजुक

जयपुर: राजस्थान के जयपुर-कोटा हाईवे पर भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की जान मौके पर ही गई है। वहीं तीन की स्थिति नाजुक है। हादसे में हुए जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। कल शाम को हुई घटना कल रविवार […]

Advertisement
Jaipur-Kota Accident
  • May 6, 2024 3:12 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: राजस्थान के जयपुर-कोटा हाईवे पर भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की जान मौके पर ही गई है। वहीं तीन की स्थिति नाजुक है। हादसे में हुए जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।

कल शाम को हुई घटना

कल रविवार देर रात टोंक जिलें में जयपुर से कोटा जा रही एक कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने से कार में सवार दो लोगों की जान मौके पर चली गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह घटना सदर पुलिस थाने के नजदीक जयपुर-कोटा हाईवे 52 पर हुई।

इनलोगों की गई जान

हादसे के दौरान हाईवे पूरी तरह से बाधित रहा। वहीं आसपास के लोगों ने वाहन में दबे युवकों को बाहर निकालने की कोशिश की हालांकि दो युवकों की जान मौके पर ही चली गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर सदर थाना घटनास्थल पहुंचकर घायलों को आनन् फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया हैं। हादसे में कोटा के ठिगल्या निवासी प्रधुम्न मीना और आयुष की जान गई, जबकि राजकुमार मीना, रूद्रेश और सुरेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए।


Advertisement