जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी की मौत हो गई। नीरज उधवानी जयपुर के मालवीय नगर मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नीरज उधवानी सऊदी अरब में काम करते थे। लगभग दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। बड़े […]
जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी की मौत हो गई। नीरज उधवानी जयपुर के मालवीय नगर मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नीरज उधवानी सऊदी अरब में काम करते थे। लगभग दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। बड़े भाई किशोर उधवानी की सरकारी नौकरी हैं।
नीरज 4 दिन पहले ही सऊदी अरब से जयपुर आए थे। जिसके एक दिन बाद ही पत्नी के साथ कश्मीर घूमने के लिए गए थे। जब आतकंवादियों ने पर्यटकों पर हमले किए, उस समय उनकी पत्नी होटल में मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक, नीरज उधवानी का शव आज रात जयपुर लाया जाएगा। आज रात 8:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से शव को उनके जयपुर वाले घर ले जाया जाएगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
गृह मंत्री अमित शाह, एलजी सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह बुधवार सुबह श्रीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों में जयपुर (राजस्थान), गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा के पर्यटक शामिल थे। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय लोग भी इस हमले में मारे गए।
पहलगाम में हुई आतंकी हमले पर कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर बताया कि पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुआ आतंकी हमला एक कायर और अमानवीय घटना है। यह मानवता के सिद्धांतों पर एक हमला है। इस कायराना हमले में जयपुर के श्री नीरज उधवानी जी समेत कई लोगों की मृत्यु होगी जो कि बहुत पीड़ादायक है। इस हमले में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना हैपहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुआ आतंकी हमला एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। यह मानवता के सिद्धांतों पर प्रहार है। इस कायराना हमले में जयपुर के श्री नीरज उधवानी जी सहित कई लोगों की मृत्यु पीड़ादायक है, इस हमले में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है।…
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 23, 2025