Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोटा की छात्रा का अनूठा प्रयास, रक्षाबंधन के दिन 1000 पौधे लगाकर बांधेगी रक्षा सूत्र

कोटा की छात्रा का अनूठा प्रयास, रक्षाबंधन के दिन 1000 पौधे लगाकर बांधेगी रक्षा सूत्र

जयपुर। रक्षाबंधन के दिन जहां बहने भाइयों के कलाई पर राखी बांधेगी और भाई से अपनी रक्षा का वचन लेंगी। वहीं कोटा की रहने वाली छह साल की बालिका अनुभूति 1000 पौधे लगाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांध कर पौधों की रक्षा करने का संकल्प लेंगी। बालिका ने लिया पौधे लगाने का संकल्प आपको बता दें […]

Advertisement
Hariyalo Rajasthan
  • August 18, 2023 4:58 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। रक्षाबंधन के दिन जहां बहने भाइयों के कलाई पर राखी बांधेगी और भाई से अपनी रक्षा का वचन लेंगी। वहीं कोटा की रहने वाली छह साल की बालिका अनुभूति 1000 पौधे लगाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांध कर पौधों की रक्षा करने का संकल्प लेंगी।

बालिका ने लिया पौधे लगाने का संकल्प

आपको बता दें कि कोटा की रहने वाली अनुभूती का पर्यावरण के प्रती इतना प्रेम है कि साल 2031 तक 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. बालिका के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इसके परिवार के सदस्य उसकी मदद कर रहे हैं.

पिता ने दी जानकारी

राजस्ठान परमाणु बिजलीघर में वैज्ञानिक अधिकारी पिता विकास सिहं ने बताया कि अनुभूती को कपड़े और खिलौने से ज्यादा पेड़-पौधो से लगाव है. उन्होने बताया कि अनुभूति अब तक 638 पौधे लगा चुकी है.

दादा से मिली प्रेरणा

अनुभूति के दादा किसान हैं. पिता ने बताया कि अनुभूति जब बनारस जाती थी. दादा को खेत में काम करते देख वह भी खेत की मेढ़ पर पौधे लगाने लगती थी. घर की लाडली अनुभूती पौधो से प्यार करती है और पर्यावरण की रक्षा के लिए इसी काम में जुटी रहना चाहती है. छह साल की अनुभूती केंद्रीय विद्यालय में दूसरी कक्षा की छात्र है.


Advertisement