जयपुर। राजस्थान में आज कई बच्चों के भविष्य की नींव रखी जाएगी। प्रदेश में आज राइट टू एजुकेशन के तहत स्कूलों में मुफ्त में एडमिशन कराने के लिए छात्रों की लॉटरी निकाली जाएगी। राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिनकी आज यानी 9 अप्रैल को एडमिशन के […]
जयपुर। राजस्थान में आज कई बच्चों के भविष्य की नींव रखी जाएगी। प्रदेश में आज राइट टू एजुकेशन के तहत स्कूलों में मुफ्त में एडमिशन कराने के लिए छात्रों की लॉटरी निकाली जाएगी। राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिनकी आज यानी 9 अप्रैल को एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी।
शिक्षा सत्र 2025-26 में पिछले साल के मुकाबले इस साल 6 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिक्षा विभाग ने नर्सरी और पहली कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए इस बार 25 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन की तारीख निश्चित की थी। इसके बाद प्रदेशभर से 3.14 लाख अभ्यर्थियों ने राज्य के 31500 प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क एडमिशन के लिए ऑनलाइन विकल्प भरा है। वहीं पिछले साल प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए 3.08 लाख आवेदन आए थे।
निःशुल्क प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने बेस्ट निजी स्कूलों को ही प्राथमिकता दी है। इसी कारण प्रदेश की 4500 प्राइवेट स्कूलों के लिए एक भी आवेदन नहीं आए हैं। नियमों के मुताबिक, एक अभ्यर्थी अधिकतम 5 स्कूलों के लिए विकल्प भर सकते हैं। ऐसे में लगभग 9.90 लाख स्कूलों के विकल्प दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज सुबह 10.30 बजे शिक्षा संकुल में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से इन 3.14 लाख अभ्यर्थियों का वरीयता क्रम का निर्धारण करेंगे।
लॉटरी में चयनित अभ्यर्थियों के पैरेंट्स को 15 अप्रैल तक संबंधित स्कूलों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होग। ऑनलाइन लॉटरी में वरीयता क्रम निर्धारित होने के बाद प्रथम चयनित विद्यालय की ओर से 9 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों का वेरिफिकेशन होगा। वहीं अभिभावक 9 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दस्तावेजों में संशोधन भी कर सकते हैं। विद्यालय की ओर से आवेदन पत्रों की फिर से जांच 28 अप्रैल तक की जाएगी। लॉटरी में चयनित अभ्यर्थियों को निजी स्कूलों में सीटें के प्रथम चरण का आवंटन 9 मई को होगा।