Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां होगी बारिश

राजस्थान: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां होगी बारिश

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय इस वक्त मध्य अरब की खाड़ी में बना हुआ है और अब उत्तर दिशा की तरफ अग्रसर हो रहा है. आज का मौसम आपको बता दें कि मौसम विभाग ने भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा […]

Advertisement
Rajasthan Weather
  • June 13, 2023 11:47 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय इस वक्त मध्य अरब की खाड़ी में बना हुआ है और अब उत्तर दिशा की तरफ अग्रसर हो रहा है.

आज का मौसम

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि तूफान की वजह से 16 और 17 जून को दक्षिण – पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश और तेज हवाएं चलेगी। इसके साथ मौसम विभाग ने बूंदी, कोटा, बारां पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जालौर, राजसमंद और सिरोही जलों में भारी बारिश और तेज हवा जैसी गतिविधि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती है.

15 जून को होगा सक्रिय

मौसम विभाग का कहना है कि तूफान बिपरजॉय अभी सेंट्रल अरब की खाड़ी में बना हुआ है और धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। यह तूफान 15 जून को सौराष्ट्र कच्च व आसपास के पाकिस्तानी तट के ऊपर वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है। इसके बाद यह तूफान उत्तर पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर होगा। तूफान 16 जून को कमजोर होकर अवसाद के रूप में दक्षिण पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करेगा।

जोधपुर में बारिश का अलर्ट

इससे जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में आंधी और बारिश का दौर 15 जून के दोपहर से ही शुरू हो जाएगा। 16 जून को भी जोधपुर और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में इस तूफान के असर से भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। 17 जून को भी जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग व आसपास के कुछ भागों में बारिश की संभावना है जो भारी भी हो सकती है।


Advertisement