Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MNIT के छात्र ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी, पास से मिला सुसाइड नोट

MNIT के छात्र ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी, पास से मिला सुसाइड नोट

जयपुर। राजधानी के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार रात 9:50 बजे हुई। पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें लिखा है- ‘या तो मैं बचपन में खुश थी, या तो मैं सपनों में खुश थी।’ […]

Advertisement
student commits suicide
  • January 20, 2025 5:36 am IST, Updated 1 month ago

जयपुर। राजधानी के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार रात 9:50 बजे हुई। पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें लिखा है- ‘या तो मैं बचपन में खुश थी, या तो मैं सपनों में खुश थी।’ सुसाइड को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

छठी मंजिल से छलांग लगा ली

ACP (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया का कहना है कि पाली के देसूरी निवासी दिव्या राज मेघवाल ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है। वह एमएनआईटी में बी. आर्क. (आर्किटेक्ट) फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। उसके पास से मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। मालवीय नगर थाना पुलिस ने शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। दिव्या ने जुलाई-2024 में MNIT में दाखिला लिया था। वह कैंपस में बने विनोदिनी हॉस्टल की चौथी मंजिल पर बने रूम में अकेले रहकर पढ़ाई करती थी।

डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया

रात लगभग 9:50 बजे दिव्या बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूद गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राएं अपने-अपने रूम से बाहर निकल आईं। उन्होंने देखा कि जमीन पर दिव्या लहूलुहान हालत में पड़ी हुई है। हॉस्टल स्टाफ ने तुरंत कॉलेज प्रशासन और पुलिस को घटना के बारे में बताया। इसके बाद दिव्या को जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फोन की जांच की जा रही है

मालवीय नगर SHO संग्राम सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास मौजूद रहे छात्रों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। दिव्या के कमरे की तलाशी भी ली जा रही है। मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही हैं ताकि पता चल सके कि उसकी आखिरी बार किससे बात हुई है।


Advertisement