Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में मानसून रिटर्न, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

राजस्थान में मानसून रिटर्न, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी बरसात हुई. हालांकि शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने मानसून को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज का मौसम मौसम विभाग ने शनिवार यानी आज डूंगरपुर, झालवाड़ा, प्रतापगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया […]

Advertisement
Rajasthan Weather
  • September 16, 2023 4:36 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी बरसात हुई. हालांकि शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने मानसून को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आज का मौसम

मौसम विभाग ने शनिवार यानी आज डूंगरपुर, झालवाड़ा, प्रतापगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि आज आकाशीय बिजली गिराने के साथ अचानक तेज हवा और भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्लग निकाल दें और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। मौसम विभाग ने बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा में भी येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई है.

7 जिलों में औसत से कम बारिश

राजस्थान के 33 जिलों में से 17 जिलों में वर्तमान में औसत कम बरसात हुई है. जानकारी के अनुसार जून-जुलाई में भरपूर बरसने के बाद अगस्त का पूरा महीना और आधा सितंबर लगभग सूखा बिता है. इसके बावजूद प्रदेश का आंकड़ा सीजन की औसत बारिश के आस-पास पहुंच गया है.


Advertisement