Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM गहलोत से मांगा स्तीफा, भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM गहलोत से मांगा स्तीफा, भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

जयपुर। राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं वहीं रीट, एसआई समेत कई भर्ती परीक्षाओं में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा किया है. किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा आपको बता दें कि राज्य सभा सांसद ने मुख्यमंत्री […]

Advertisement
Kirodi Lal Meena asked for CM Gehlot's resignation
  • July 10, 2023 1:35 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं वहीं रीट, एसआई समेत कई भर्ती परीक्षाओं में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा किया है.

किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा

आपको बता दें कि राज्य सभा सांसद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर 2021 में आरएएस भर्ती परीक्षा समेत कई भर्ती परीक्षाओं में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा करने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत से इस्तीफा देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यालय पर रविवार को हुए प्रेसवार्ता में मीणा ने बयान देते हुए कहा कि आरएएस भर्ती परीक्षा में अनियमितताएं बरती गई है। प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अनुभवी शिक्षकों से करवाने की बजाय निजी कॉलेजों के अनुभवहीन शिक्षकों से करवाई गई, ताकि इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप करके अपने चहेतों को लाभ दिलवाया जाए। इसलिए सीएम गहलोत तुरंत इस परीक्षा के साक्षात्कार पर रोक लगाए। साथ ही आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 और 2021 की जांच सीबीआई से करवाए।

सांसद मीणा ने क्या लगाए आरोप ?

सांसद मीणा ने आरोप लगाया कि आरपीएससी चेयरमैन ने लोक प्रशासन के प्रश्नों की जांच के लिए ओटीएस से सेवनिर्वित एक व्यक्ति को हेड कार्डिनेटर को बनाया गया, बता दें, इसके पास आरएएस मुख्य परीक्षा के पेपर तृतीय लोक प्रशासन विषय के यूनिट 2 की जांच करवाने की जिम्मदारी थी मगर हेड कार्डिनेटर ने विश्वविद्यालय के अनुभवी शिक्षकों के बजाय निजी महाविद्यालयों के शिक्षकों से कॉपियों की जांच करवाई।


Advertisement