Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मौसम विभाग का नया अपडेट, 19 अगस्त से होगी बारिश

मौसम विभाग का नया अपडेट, 19 अगस्त से होगी बारिश

जयपुर। प्रदेश में बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी के स्तर में इजाफा हुआ है. मगर अब मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. कहीं -कहीं बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है. आज और कल का मौसम मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त को उदयपुर, अजमेर में बारिश होने की संभावना है. […]

Advertisement
Rajasthan Weather
  • August 12, 2023 8:11 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। प्रदेश में बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी के स्तर में इजाफा हुआ है. मगर अब मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. कहीं -कहीं बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है.

आज और कल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त को उदयपुर, अजमेर में बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। 13 अगस्त को उदयपुर और अजमेर में बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।

20 अगस्त को अधिक बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में वर्षा कमजोर पड़ गया है। वर्षा की मूलभूत रेखा हिमालय की ओर खिसक गयी है, बारिश के लिए जिम्मेदार रेखा 19 अगस्त के बाद ही अपने सामान्य स्थिति में आएगी। उसके बाद राजस्थान में 20 अगस्त से भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इस बार अगस्त में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

माउंट आबू में मौसम सुहावना

पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार सुबह अच्छी वर्षा हुई। वर्षा से क्षेत्र के पेड़, नदियां नाले और झरनों में एक बार फिर से गति से पानी आया। जिससे जगह-जगह सड़क किनारे वन्य क्षेत्रों में बहते झरने और ओवरफ्लो होने से बह रही नक्की झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। तापमान में थोड़ी सी हलचल के साथ अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह तेज हवा के साथ कुछ समय के लिए गहरी वर्षा हुई। इसके बाद धूप और फिर बादल छा गए।


Advertisement