Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मंदिर में तोड़फोड़, मूर्ति को खंडित करने पर भड़के लोग

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मंदिर में तोड़फोड़, मूर्ति को खंडित करने पर भड़के लोग

जयपुर। राजधानी जयपुर में हनुमान जयंती के मौके पर लालकोठी सब्जी मंडी के पास स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। शिव मंदिर की मूर्तियों को भी खंडित किया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। […]

Advertisement
temple was vandalized
  • April 12, 2025 10:12 am IST, Updated 9 hours ago

जयपुर। राजधानी जयपुर में हनुमान जयंती के मौके पर लालकोठी सब्जी मंडी के पास स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। शिव मंदिर की मूर्तियों को भी खंडित किया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। गोकुल सैनी ने बजाज नगर थाने में इस मामले की शिकायत की है।

पुलिस से की कार्रवाई की मांग

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मंदिर के संरक्षक गोपाल सैनी ने बताया कि रात में कोई मंदिर में घुस गया और तोड़फोड़ मचाने लगा। इसकी सूचना सुबह पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय लोग नई मूर्तियां लाकर जल्दी ही उनकी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई।

मूर्ति की पुनः प्राण प्रतिष्ठा

इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रेस आउट करके हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने मूर्ति की पुनः प्राण प्रतिष्ठा करने का फैसला लिया है। उनका जो भी निर्णय होगा, प्रशासन उसमें सहयोग करेगा।


Advertisement