जयपुर। गुरुवार यानी 8 फरवरी को राज्य की भाजपा सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया है। बजट पेश होने से पहले और बजट पेश होने के बाद विपक्ष की बयानबाजी बजट को लेकर तेज है। इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सस्ता पेट्रोल-डीजल होने की […]
जयपुर। गुरुवार यानी 8 फरवरी को राज्य की भाजपा सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया है। बजट पेश होने से पहले और बजट पेश होने के बाद विपक्ष की बयानबाजी बजट को लेकर तेज है। इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सस्ता पेट्रोल-डीजल होने की उम्मीद जनता को थी, लेकिन नहीं मिला।
गुरुवार यानी 8 फरवरी को राज्य की भाजपा सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया है। बजट पेश होने से पहले और बजट पेश होने के बाद विपक्ष की बयानबाजी बजट को लेकर तेज है। इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से वार्ता करने के दौरान बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सस्ता पेट्रोल-डीजल होने की उम्मीद जनता को थी, लेकिन नहीं मिला। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी गारंटी और डबल इंजन सरकार राज्य में फेल हो गई है।
इस कड़ी में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अंतरिम बजट को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सदन में पढ़ा, उससे यह लग रहा है कि यह बजट राजस्थान कैबिनेट के बजाय दिल्ली से सीधा भेजा गया है। यह बजट पूर्ववर्ती हमारी कांग्रेस सरकार पर मिथ्या आरोपों से परिपूर्ण और यह बजट भ्रम फैलाने वाला एवं दिशाहीन है, जो केवल चुनावी एजेंडा मात्र से पेश किया है। इस बजट में प्रदेश के सर्वांगीण विकास का कोई विजन नहीं दिखा। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि इस आंतरिक बजट में गांव, दलित, किसान, महिला, युवा, मध्यम वर्ग की उपेक्षा की गई है।
जूली ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राजस्थान में हमारी सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर हरियाणा के बराबर करने की बात कही थी, लेकिन यह जुमला ही साबित हुई है। ERCP पर झूठ बोला गया। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में कहा गया कि केंद्र सरकार पूरा सहयोग करने के लिए तैयार थी, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र ने इस परियोजना पर एक पैसा खर्च नहीं किया।