Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पिछले बजट पर IPHONE 13, इस बार विधायकों को क्या देने वाली है गहलोत सरकार

पिछले बजट पर IPHONE 13, इस बार विधायकों को क्या देने वाली है गहलोत सरकार

जयपुर: अशोक गहलोत अगले 10 फरवरी को विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश करने वाले हैं. हर बार के जैसे इस बार भी गहलोत सरकार सभी 200 विधायकों को बजट पर महंगा गिफ्ट देने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बार गहलोत सरकार विधायकों को हाइटैक बनाने के लिए उन्हें किंडल ई […]

Advertisement
  • February 8, 2023 3:47 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर: अशोक गहलोत अगले 10 फरवरी को विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश करने वाले हैं. हर बार के जैसे इस बार भी गहलोत सरकार सभी 200 विधायकों को बजट पर महंगा गिफ्ट देने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बार गहलोत सरकार विधायकों को हाइटैक बनाने के लिए उन्हें किंडल ई बुक देगी. बता दें कि विधानसभा में बजट पेश होने के बाद प्रत्येक विधायक को बजट के संबंधित दस्तावेज एक ब्रीफकेस में रखकर दिए जाते हैं. इसी कड़ी में इस बार भी बजट पेश होने के बाद सरकार द्वारा विधायकों को लगभग 25 हजार रुपये कीमत की किंडल-ई बुक दी जाएगी. साथ ही इस बात को लेकर भी संशय बना हुआ है कि इस बार बीजेपी के विधायक सरकार द्वारा दी जाने वाली इन गिफ्ट को लेते हैं या नहीं. बता दें कि पिछली बार बीजेपी विधायको ने सरकार द्वारा दी गई गिफ्ट को लौटा दिया था.

पिछली बार दिया गया था IPHONE 13

बता दें कि गहलोत सरकार की ओर से पिछले साल बजट में विधायकों को आई फोन-13 दिया गया था. लेकिन बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्होंने निर्णय लिया था कि उनकी पार्टी के विधायक आई फोन-13 नहीं लेंगे. उसके बाद बीजेपी विधायकों ने सरकार द्वारा दिए तौफे लौटा दिए थे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि सभी बीजेपी विधायकों ने आई फोन 13 ले लिए थे, लेकिन बाद में उन्होंने आईफोन 13 को लौटा दिया था.

स्कूल-कॉलेज में बजट दिखाया जाएगा

बजट के प्रसारण के लिए कार्यालय आयुक्त राजस्थान जयपुर ने यह फरमान जारी किया है, जारी फरमान में कहा गया है कि स्कूल कॉलेज में छात्रों को स्टेज, हाल, या सभा कक्ष में बजट का कार्यक्रम सुनाया जाएगा. ताकि छात्र भी राजस्थान के इस नए बजट से परिचित हो सकें. वो भी जानें कि सरकार के पिटारे से उनके लिए क्या-क्या दिया जा रहा है.

Tags

Ashok Gehlot government Ashok Gehlot government budget 2023 budget Budget 2023 iPhone 13 jaipur news Kindle eBook Rajasthan Budget Rajasthan budget 2022-23 Rajasthan Budget 2023 Rajasthan budget 2023 announcement Rajasthan budget 2023 date Rajasthan budget 2023 estimate Rajasthan budget date Rajasthan budget preparations complete Rajasthan budget reality Rajasthan budget update Rajasthan budget will come on February 10 Rajasthan budget-2023 Rajasthan government budget Rajasthan Government Budget 2023 Rajasthan news union budget 2023 When Rajasthan budget 2023 come अशोक गहलोत सरकार अशोक गहलोत सरकार बजट 2023 आई फोन 13 किंडल ई-बुक केन्द्रीय बजट 2023 जयपुर समाचार बजट बजट 2023 राजस्थान बजट राजस्थान बजट 10 फरवरी को आएगा राजस्थान बजट 2022-23 राजस्थान बजट 2023 राजस्थान बजट 2023 अनुमान राजस्थान बजट 2023 कब आएगा राजस्थान बजट 2023 घोषणा राजस्थान बजट 2023 तारीख राजस्थान बजट अपडेट राजस्थान बजट की तैयारियां पूरी राजस्थान बजट की हकीकत राजस्थान बजट तारीख राजस्थान बजट-2023 राजस्थान सरकार बजट राजस्थान सरकार बजट 2023

Advertisement