Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: मुख्यमंत्री गहलोत ने दी मंजूरी, हजारों पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान: मुख्यमंत्री गहलोत ने दी मंजूरी, हजारों पदों पर होगी भर्ती

जयपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौगात दी हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तहसील राजस्व लेखकार के 198 पदों पर और कनिष्ठ लेखाकार के 5190 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. सीएम गहलोत ने दी सौगात आपको बता दें कि […]

Advertisement
Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023
  • June 22, 2023 11:43 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौगात दी हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तहसील राजस्व लेखकार के 198 पदों पर और कनिष्ठ लेखाकार के 5190 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.

सीएम गहलोत ने दी सौगात

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सौगात दी है. राजस्थान में तहसील राजस्व लेखकार और कनिष्ठ लेखाकार, इन दोनों पदों के लिए भर्ती निकली है. जानकारी के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार के कुल पदों में से 4911 नॉन टीएसपी के और 279 टीएसपी के हैं. तहसील राजस्व लेखाकार के लिए 28 नॉन टीएसपी के है वहीं तहसील राजस्व लेखाकार के लिए 170 नॉन टीएसपी के हैं. समान पात्रता परीक्षा में बैठने वाले और पदों की योग्यता रखने वाले अभियार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार सीईटी के नंबर के हिसाब से 15 गुना की कटऑफ आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी। दोनों ही परीक्षाओं में 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा। दोनों ही प्रश्न पत्रों में 450 अंकों कके 150 सवाल होंगे। वहीं परीक्षा में नेगटिव मार्किंग भी होगी।

600 रूपए देने होंगे शुल्क

प्रदेश सरकार द्वारा शुल्क परीक्षा की घोषणा के बाद चयन बोर्ड ने पहली भर्ती निकाली है. इसके लिए अभ्यर्थियों को छह सौ रूपए शुल्क देना होगा। वहीं पहली बार शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों को अन्य भारतीयों में परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।


Advertisement