Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: सीएम गहलोत ने मीणा समाज के लिए बड़ी खुशखबरी का किया ऐलान, जानिए पूरी खबर

राजस्थान: सीएम गहलोत ने मीणा समाज के लिए बड़ी खुशखबरी का किया ऐलान, जानिए पूरी खबर

जयपुर। सिरोही, जालोर और पाली जिले में रहने वाले मीणा समाज के लोगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री की तरफ से गत दिनों गौतम ऋषि महादेव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान किया था। अब मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपये की लागत से यहां पुल बनाने […]

Advertisement
CM Gehlot gave good news to Meena Samaj
  • March 22, 2023 7:36 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। सिरोही, जालोर और पाली जिले में रहने वाले मीणा समाज के लोगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री की तरफ से गत दिनों गौतम ऋषि महादेव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान किया था। अब मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपये की लागत से यहां पुल बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

पुल निर्माण से श्रद्धालुओं की परेशानी होगी दूर

जानकारी के अनुसार, गौतमजी मंदिर के समीप सुकड़ी नदी पर इस पुल का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही नदी पर पुल के दोनों ओर सुरक्षा दृष्टि से दीवार का निर्माण भी किया जाएगा। अरावली की पहाड़ियों में बसे चौटीला गांव के नजदीक स्थित यह मंदिर सामाजिक समरसता और परंपरा का अनूठा संगम है। इस स्थान पर हर साल मीणा समाज के द्वारा आयोजित होने वाले लक्खी मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। पुल निर्माण से मंदिर में बारिश के दौरान श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत नहीं आएगी।

महासम्मेलन में मीणा समाज की मांग को किया था स्वीकार

बता दें कि सीएम गहलोत ने फरवरी महीने में मंदिर के आंगन में आयोजित मारवाड़ मीणा समाज के महासम्मेलन में भाग लेने के चलते मीणा समाज की मांग पर पुल निर्माण का ऐलान किया था। आपको याद हो कि इस मंदिर तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग भी बहुत पतला था। इस सड़क मार्ग के नवीनीकरण की भी मीणा समाज काफी वक्त से डिमांड कर रहा था। इसके लिए विधायक संयम लोढ़ा ने चुनावों के दौरान समाज को विश्वास दिलाया था कि विधायक निर्वाचित होने के बाद वे सड़क मार्ग का निर्माण करवाएंगे।


Advertisement