Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan CM Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पूर्व सीएम अशोक गहलोत

Rajasthan CM Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पूर्व सीएम अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य नेता शामिल होंगे। 1 बजे पहुंचेंगे […]

Advertisement
Ashok Gehlot
  • December 15, 2023 6:54 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य नेता शामिल होंगे।

1 बजे पहुंचेंगे पीएम मोदी

बता दें कि राजस्थान में नई बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी पहुंचे हुए हैं। वहीं सीएम पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा ने माता पिता के पैर धोए और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके अलावा उन्होंने संत मृदुल कृष्ण के पैरों में भी झुककर आशीर्वाद लिया। बताया जा रहा है कि नई बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण मात्र 19 मिनट का होगा। पीएम नरेंद्र मोदी 1 बजे जयपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जिसके बाद दोपहर 1.04 बजे भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

भजनलाल के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

मालूम हो कि शपथ ग्रहण से पहले जयपुर के प्रमुख मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। भाजपा के झंडों और होर्डिंग कटऑउट समेत पीएम मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इधर मनोनित सीएम भजनलाल शर्मा के जयपुर आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


Advertisement