Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: अलवर में देर रात तक चली मतगणना, बार एसोसिएशन के हुए चुनाव

राजस्थान: अलवर में देर रात तक चली मतगणना, बार एसोसिएशन के हुए चुनाव

जयपुर। शुक्रवार को जिला अभिभाषक संघ अलवर की नवीन कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराए गए. जिनमें सभी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने विजय हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की। रात भर मतगणना जारी रही। सुरक्षा के मामले में पुलिस बल तैनात रहा। अभिभाषक संघ में हुई मतगणना आपको बता दें कि 26 मई यानी […]

Advertisement
Voting for the election of Bar Association took place, the counting of votes continued till late night.
  • May 27, 2023 4:05 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। शुक्रवार को जिला अभिभाषक संघ अलवर की नवीन कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराए गए. जिनमें सभी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने विजय हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की। रात भर मतगणना जारी रही। सुरक्षा के मामले में पुलिस बल तैनात रहा।

अभिभाषक संघ में हुई मतगणना

आपको बता दें कि 26 मई यानी शुक्रवार को जिला अभिभाषक संघ अलवर की नवीन कार्यकारिणी के लिए चुनाव हुए थे जिसमें सभी प्रयत्यशियों और उनके समर्थकों ने जीत पाने के लिए जान झोंक दी. देर रात मतगणना के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा. निर्वाचन अधिकारी कमलसिंह रावत ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ अलवर के चुनाव के लिए शुक्रवार को पुरानी लाइब्रेरी में चुनाव कराए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 7, उपाध्यक्ष पद के लिए 9, सचिव पद के लिए 7, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2, संयुक्त सचिव पद के लिए 6 और पुस्तकालय सचिव पद के लिए 3 तथा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

सुबह से शुरू हुआ चुनाव

चुनाव के लुइये मतदान की शुरुआत सुबह 8 बजे शुरू हुई जो शाम को 4 बजे तक चली. इस मतदान में 1450 मतदाताओं ने वोट डाला। इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना 15 राउंडों तक चलती रही। चुनाव परिणाम देर रात तक जारी नहीं किए गए।

मतदान के लिए वकीलों ने की अपील

अभिभाषक संघ चुनाव के कारण अलवर कोर्ट परिसर में सुबह से वकीलों दिखी। प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए विस्तार से अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। साथ ही, वकीलों ने अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील की है। प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के लिए खानपान की व्यवस्था की है। चुनाव के दौरान कोर्ट परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से भी सख्ती बरती जा रही है।


Advertisement