जयपुर। राजस्थान में नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम और स्पीकर के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है। दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा राजस्थान के नए डिप्टी सीएम बनाये गए हैं और वासुदेव देवनानी को […]
जयपुर। राजस्थान में नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम और स्पीकर के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है। दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा राजस्थान के नए डिप्टी सीएम बनाये गए हैं और वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है। बता दें कि दीया कुमारी राजपूत हैं जबकि प्रेम चंद बैरवा दलित समुदाय से आते हैं।
52 वर्ष वर्षीय दीया कुमारी राजघराने से आती हैं। उन्होंने लंदन के चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई कर रखी है।अगर उनके राजनीतिक करियर की बात की जाएं तो वर्ष 2013 का विधानसभा चुनाव सवाईमाधोपुर सीट से लड़ी और जीतीं। इसके बाद 2019 का लोकसभा चुनाव राजसमंद से लड़ा और जीत हासिल की।
अब 2023 विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर से चुनाव जीतने के बाद सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।
54 वर्षीय प्रेम चंद बैरवा पहली बार 2013 में दूदू से विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2018 में निर्दलीय बाबूलाल नागर से चुनाव हार गए थे। अब 2023 में भाजपा ने फिर से टिकट दिया और उन्होंने जीत हासिल की। बता दें कि प्रेम चंद बैरवा ने पीएचडी कर रखी है।