Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Election 2023: भाजपा के पोस्टर किसान को लेकर बढ़ा विवाद, चुनावी रणनीति तैयार

Rajasthan Election 2023: भाजपा के पोस्टर किसान को लेकर बढ़ा विवाद, चुनावी रणनीति तैयार

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने को है. ऐसे में राजनीतिक दल भी लगातार अलग-अलग रणनीति को चुनावी मैदान में ला रही हैं. आपको बता दें कि प्रदेश भाजपा पार्टी के तरफ से चुनावी पोस्टर में एक किसान का तस्वीर लगाया गया. इस बीच इससे नाराज किसान ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद […]

Advertisement
picture of a farmer
  • October 8, 2023 9:29 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने को है. ऐसे में राजनीतिक दल भी लगातार अलग-अलग रणनीति को चुनावी मैदान में ला रही हैं. आपको बता दें कि प्रदेश भाजपा पार्टी के तरफ से चुनावी पोस्टर में एक किसान का तस्वीर लगाया गया. इस बीच इससे नाराज किसान ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद मांगते हुए कहा कि “साहव मेरा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, कृपया मेरी मदद करें “

किसान ने क्यों मांगी मदद

CM गहलोत ने शनिवार को जैसलमेर के बुजुर्ग किसान माधुराम जयपाल से अपने आवाश पर मुलाकात की. वहीं मुलाकात के दौरान हुई बातचीत वाली वीडियो को गहलोत ने खुद अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर शेयर किया. आपको बता दें कि इस वीडियो में वे किसान माधुराम से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हम आपकी तस्वीर को पोस्टर से हटवा देंगे, ठीक है. चिंता मत कीजिए. साथ में उन्होंने कहा कि ”भाजपा ने पोस्टर लगाए हैं. ऐसा करने से बीजेपी खुद जनता के बीच ‘एक्सपोज’ हो गई है. आप चिंता मत करो, अगर भाजपा ने बेईमानी की हैं तो उनको इसके लिए भुगतना होगा, आप चिंता बिल्कुल मत कीजिए’’

किसान माधुराम की तस्वीर शामिल

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के विरोध चुनावी अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत निकाली पोस्टर में एक बुजुर्ग किसान माधुराम की तस्वीर लगाई थी. इसको लेकर अब भाजपा विवादों में फंस गया हैं. बुजुर्ग किसान ने अपनी तस्वीर के गलत इस्तेमाल होने पर भाजपा सरकार को कहा कि पोस्टर में किए गए भाजपा के दावे से किसानों का कोई लेना-देना नहीं है. साथ में नाराज किसान ने स्थानीय बीजेपी नेताओं से अपना फोटो हटाने को कहा है अगर नहीं हटाया गया तो वह कानूनी रास्ता अपनाने के लिए तैयार हैं.

क्या पोस्टर किसानों के मुद्दे से है संबंधित

जानकारी के लिए बता दें कि इस विवादित पोस्टर को किसानों के मुद्दे से वास्ता बताया जा रहा है. पोस्टर के माध्यम से भाजपा ने दावा किया है कि राज्य में 19 हजार से अधिक किसानों की जमीन हड़प ली गई है और खास बात यह है कि इस पोस्टर को कई स्थानों पर होर्डिंग के रूप में लगाया गया है. वहीं CM अशोक गहलोत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा हैं कि ‘भाजपा हमारे किसान को क्यों बदनाम करने पर तुली हैं, भाजपा से पूछ रहा पूरा राजस्थान’’. आपको बता दें कि CM गहलोत जब नाराज माधुराम से मुलाकात की तो उस दौरान उन्होंने सरकार के महंगाई राहत शिविरों के तहत मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ के बारे में बातचीत की।


Advertisement