जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट आने में अभी पांच दिन बाकी है। इस दंगल को कौन जीतेगा इसको लेकर चर्चा तेज है। इस महाभारत में सीएम अशोक गहलोत […]
जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट आने में अभी पांच दिन बाकी है। इस दंगल को कौन जीतेगा इसको लेकर चर्चा तेज है। इस महाभारत में सीएम अशोक गहलोत के कई मंत्री चक्रव्यूह में फंस गए हैं।
इधर, शनिवार को हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े रविवार रात जारी किये गए। जिसमें 74.62 फीसदी वोटिंग EVM से जबकि 0.83% पोस्टल बैलट से हुआ है। 2018 की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव में 0.73 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है। अब सबकी नजर 3 दिसंबर को जारी होने वाले रिजल्ट पर टिकी हुई है।