Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: प्रदेश में एक बार फिर गिरे ओले, मौसम विभाग ने कहा एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा

राजस्थान: प्रदेश में एक बार फिर गिरे ओले, मौसम विभाग ने कहा एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा

जयपुर। राजस्थान में पछले दो हफ्ते से बारिश और ओलावृष्टि अगले एक हफ्ते के लिए थम जाएगी। मौसम विभाग ने कहा कि मौसम शुष्क रहने के साथ राज्य में तेज धूप निकलेगी। आज का मौसम आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने अगले एक […]

Advertisement
RAJASTHAN MONSOON UPATE
  • March 25, 2023 8:45 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में पछले दो हफ्ते से बारिश और ओलावृष्टि अगले एक हफ्ते के लिए थम जाएगी। मौसम विभाग ने कहा कि मौसम शुष्क रहने के साथ राज्य में तेज धूप निकलेगी।

आज का मौसम

आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते के लिए मौसम साफ रहने की बात की है. उन्होंने कहा कि तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगेगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले हफ्ते में एक नया वेदर सिस्टम बनने की संभावना है. जिसके उपरांत मौसम फिर से बदल सकता है.

शुक्रवार का मौसम

बता दें कि बीते कल यानी शुक्रवार देर शाम राज्य के उत्तर-पूर्वी के कई क्षेत्रों में 40 की स्पीड से तेज हवा चलने के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी. झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, अलवर समेत कई जगहों पर लगातार ओलावृष्टि हुई. जिसकी वजह से कई क्षेत्रों की फसलें बर्बाद हो गईं. जानकारी के मुताबिक गंगानगर के हिंदूमलकोट और झुंझुन के बुहाना समेत अन्य क्षेत्रों में एक इंच से ज्यादा बरसात हुई थी. झुंझुन में ओलावृष्टि होने के कारण खाली जमीन पर सफेद ओलों की चादर दिखाई दी.

अगले हफ्ते तक मौसम रहेगा शुष्क

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में आज से मौसम शुष्क होने लगा है. उन्होंने कहा कि अगले सात दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर थम जायेगा। 31 मार्च तक प्रदेश में आसमान साफ रहने के साथ तेज धूप निकलेगी जिससे तापमान में वृद्धि होगी। मौसम केंद्र ने कहा कि अगले महीने फिर से एक नया वेदर सिस्टम सक्रीय जाएगा।


Advertisement