Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: आज तीन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान: आज तीन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के तीन जिलों में भारी बरसात होने की संभावना है. राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. आज का मौसम आपको बता दें कि 22 जुलाई यानी आज मौसम विभाग ने राजसमंद, सिरोही, सूर्य नगरी उदयपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज […]

Advertisement
Rajasthan Weather
  • July 22, 2023 1:22 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के तीन जिलों में भारी बरसात होने की संभावना है. राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

आज का मौसम

आपको बता दें कि 22 जुलाई यानी आज मौसम विभाग ने राजसमंद, सिरोही, सूर्य नगरी उदयपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अतिरिक्त चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर में भारी बरसात का यलो अलर्ट भी दिया गया है। वहीं बूंदी, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर में बादल गर्जन के साथ बरसात होने के आसार है.

रविवार को भी बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो तीन दिन और मौसम की बेहाली जारी रहेगी। वीकेंड से हवा के पैटर्न में परिवर्तन होने और नए संचार तंत्र के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में थोड़ी से मध्यम तो कहीं तेज वर्षा का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। माना जा रहा है कि 23 जुलाई से प्रदेशभर में मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी और बादलों की बहुत अधिक मौजूदगी होगी।

मानसून ट्रफ लाइन इन हिस्सों में विस्तृत

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन कोटा, जैसलमेर से होते हुए कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है. वहीं 24 जुलाई को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की पूरी संभावना है. इससे प्रदेश में एक हफ्ते तक मानसून सक्रिय रख सकता है.


Advertisement