Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: अगले 72 घंटे में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान: अगले 72 घंटे में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

जयपुर। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 29 जून से 1 जुलाई तक मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं 2 जुलाई के बाद बारिश का सिलसिला थमने की संभावना जताई जा रही है. आज का मौसम आपको बता दें कि राजस्थान में लगातार तीसरे दिन 28 जून को भी बारिश की वजह […]

Advertisement
Rajasthan Weather Update
  • June 29, 2023 5:36 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 29 जून से 1 जुलाई तक मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं 2 जुलाई के बाद बारिश का सिलसिला थमने की संभावना जताई जा रही है.

आज का मौसम

आपको बता दें कि राजस्थान में लगातार तीसरे दिन 28 जून को भी बारिश की वजह से तापमान कम रहा. कई जिलों में बरसात हुई. मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा में 99 मिमी, मारवाड़ जक्शन में 73 मिलीमीटर, डूंगरपुर में 33.5 मिलीमीटर, फतेहपुर में 43 मिलीमीटर, सीकर में 30 मिलीमीटर, , बीकानेर में 8 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 19.8 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर ने 29 जून यानी आज छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो कुछ इस प्रकार हैं- भीलवाड़ा, बारां, कोटा, बूंदी और टोंक। जानकारी के अनुसार गुरुवार से 1 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 2 जुलाई को मानसून लाइन गुजरने के बाद बारिश का दौर थमेगा।

इन जिलों में 3 दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट

बता दें कि देश के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून पहुंचने के बाद बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत 20 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. सूचना के अनुसार दो दिन के भीतर बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

पाली में बारिश के कारण टूटा मकान

राजस्थान के पाली शहर की बात करें तो मंगलवार को प्रतापनगर में देर रात बारिश की वजह से एक मकान गिर गया. जिससे मकान में रह रहे दादी और पोता-पोती मलबे में दब गए थे मगर आस- पड़ोस के लोगों ने बच्चों और बूढ़ी महिला को सुरक्षित निकाल लिया।


Advertisement